एक साधारण आदमी का ब्लॉग.. जो समय के साथ ही बड़ा हो रहा है, थोड़ा भावुक है..अपनों को प्यार करता है..
स्वागत
mukeshuwach में आपका स्वागत है. यहाँ आप देखेगें सच्ची भावनायें, रूबरू होगें उन पलों से जो आपके मन को छू जायेगी..
Tuesday, August 3, 2010
तुझे क्या चाहिए ?
आज मेरे एक मित्र ने पूछा - आपको जन्मदिन पर क्या चाहिए ? मैं सोच में पड़ गया... कुछ बता ना पाया..
क्या हम जो चाहते वो हमें मिल जाता है ?
दोस्तों यही यक्ष प्रश्न हम सब के सामने होता है.. कि हमें क्या चाहिए ?...
अच्छी नौकरी, अच्छा घर, अच्छा जीवनसाथी ..... बहुत सारी बातें मन में आ सकती है.. हम माध्यम वर्ग के लोग सब कुछ चाहते है..कोशिश भी करते है, पा भी लेते है.. पर उसके बाद.. पुनः नयी कामनायें हमारे सामने होती है... कामनाओं का अंत नहीं है..
तो क्या हम सपने देखना बंद कर दे ? सन्यासी बन जाये.. ना.. ये कामनायें ही है जो हमें जीवन में आगे बढने की प्रेरणा देते है...
पर आगे बढने से पहले हम उस रस्ते को भी जरुर देखे.. जिसमे किसी का नुकसान ना हो या कम से कम हो.. ... कोई हमारे बढ़ते पैरों के नीचे ना आ जाये.. हम किसी को धक्का ना दे दे.. क्योंकि वो सफलता आपको बाद में जरुर असंतुष्ट करेगी .. साधारण रूप से मानव मानसिक शान्ति चाहता है... हम और आप भी...
तो सपने देखो, और उनको पूरा करो अपने दम पर, अपने दोस्तों के दम पर, आपने अच्छे व्यवहार के दम पर ...
तब जो सफलता मिलेगी वो आपको जरुर आत्मिक शांति और आनन्द देगी ... ....
तो तैयार हैं ..........
मुकेश भारती ,
गौचर,उत्तराखंड
Labels:
blog no 3
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणियाँ मुझे लिखने को और प्रेरित करेगीं ...